Facilities of railway employees
FACILITIES OF INDIAN RAILWAY EMPLOYEES *रेलवे कर्मचारियों को रेलवे प्रशासन द्वारा निम्न सुविधाएं मुहैया करी जाती हैं। 1.आठ घंटे प्रतिदिन ड्यूटी करने के बाद सातवाँ दिन 24 घण्टे का Rest दिया जाता हैं।ऐसे स्टाफ़ को continiuos श्रेणी में रखा जाता हैं।clerk, SM(WAY SIDE),GUARD, DRIVER, TC, TTE आदि इसके अंतर्गत आते हैं। 2.कुछ कर्मचारियों की ड्यूटी 12 घण्टे की होती हैं।उन्हें सप्ताह में दो दिन का Rest मिलता हैं।इस तरह के स्टाफ Essential entermittant स्टाफ कहलाते हैं।Gate keeper, chowkidar इसके अंर्तगत आते हैं। 3.तीसरे प्रकार के स्टाफ को intensive groupमें रखा हैं जिन्हें 6 घण्टे का ड्यूटी बड़े ही सतर्क होकर करना पड़ता हैं।ये ट्रेन परिचालन नियंत्रण के रूप में काम करते हैं।इन्हें भी साप्ताहिक Rest दिया जाता हैं।जैसे-coaching controller. 4.इसमें excluded श्रेणी के स्टाफ आते हैं जिनका scheduled Rest निश्चित नहीं होता हैं और न ही roaster ड्यूटी होता हैं।इन्हें 24 घण्टे की जिम्मेवारी होती हैं और जब रेलवे को काम की जरूरत होती हैं उस समय इन्हें उपस्थित हो कर काम को निपटाने पड़ते हैं।ज